गाजीपुर:गाजीपुर मेडिकल कॉलेज को मिली नई सौगात, पांच नए डायलिसिस बेड की सुविधा शुरू

ECIL के CSR पहल के तहत प्रदान की गई सुविधा, अब मेडिकल कॉलेज में 15 बेड की सुविधा।
ECIL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग कुमार मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल।
भाजपा नेता कृष्णबिहारी राय और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कहा अब मरीजों को होगी सुविधा।
गाजीपुर:गाजीपुर की स्वास्थ्य सेवाओं में एक और महत्वपूर्ण कदम, अब मरीजों को डायलिसिस के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आज गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में पांच नए डायलिसिस बेड की सुविधा शुरू की गई, जो कि इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) के कार्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिल्टी फंड (CSR) पहल के तहत प्रदान किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि पहले से गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में केवाल 10 डायलिसिस बेड थे, जो यहां की बड़ी जनसंख्या के लिए पर्याप्त नहीं थे। इसके चलते मरीजों को इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था, और वेटिंग लिस्ट 130 से 140 तक पहुंच जाती थी। लेकिन अब, पांच नए डायलिसिस बेड की शुरुआत के साथ ही मरीजों को तेजी से और सुविधाजनक उपचार मिल सकेगा। इस अवसर पर गोराबाजार स्थित 200 शैया युक्त अस्पताल में एक विशेष उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें ECIL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अनुराग कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके अलावा, श्री सुधांशु कुमार (Executive Director, ECIL), डॉ. पी वेणु बाबू (Chief Medical Officer, ECIL), और अन्य विशिष्ट अतिथि—कृष्ण बिहारी राय, सुनील सिंह, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडे, और शशिकांत शर्मा उपस्थित रहे।”
यह नई सुविधा गाजीपुर की जनता के लिए वरदान साबित होगी। हम ECIL के इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हैं। इससे न केवल मरीजों के इलाज में तेजी आएगी, बल्कि अस्पताल की क्षमता भी बढ़ेगी। हमारी प्राथमिकता यही है कि गाजीपुर की जनता को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मिलें।
“ECIL के CSR पहल के तहत हमारा उद्देश्य है कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जाए। हमें खुशी है कि यह डायलिसिस सुविधा अब अधिक मरीजों की जरूरतें पूरी कर सकेगी।
इस मौके पर उप-प्रधानाचार्य डॉ. नीरज पांडे भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने ECIL की इस पहल की सराहना की और इसे गाजीपुर की जनता के लिए एक बड़ी राहत बताया।
इसके साथ ही, प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. आनंद मिश्रा ने भाजपा नेता कृष्ण बिहारी राय के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हो सका।
गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई यह नई सुविधा निश्चित रूप से मरीजों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी। अब जरूरतमंद लोगों को डायलिसिस के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। गाजीपुर की जनता के लिए यह एक नई उम्मीद की किरण है।