गाजीपुर:गाजीपुर में रुकने का नाम नहीं ले रहे सड़क हादसे,खून से फिर लाल हुई सड़क

गाजीपुर।शुक्रवार की दोपहर महाकुंभ से स्नान कर घर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाराणसी गोरखपुर हाइवे पर सहेड़ी के पास डिवाइडर से जा टकराई, जिससे एक महिला की मौत हो गई जब कि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची नंदगंज पुलिस ने आनन फानन में 4 गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल भेजवाया जबकि 3 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के लिए भेजवाया गया।हादसा शुक्रवार की दोपहर के 3 बजे के आसपास वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सहेड़ी के पास हुआ।पुलिस ने बताया स्कॉर्पियो में एक बच्ची सहित कुल 9 लोग सवार थे।सभी तीर्थयात्री बिहार के छपरा के रहने वाले थे।
बीती रात को भी 4 लोगों की सड़क हादसे में चली गई थी जान
अभी बीती रात को भी बिरनो के पास हाइवे पर कुंभ से स्नान कर बिहार जा रहे तीर्थयात्रियों की कार,हाइवे किनारे गिट्टी लदे ट्रेलर में जा घुसी, जिससे कार सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतकों में 2 महिलाएं जबकि 2 पुरुष शामिल थे,बताया जाता है कि एक मृतका में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की भतीजी बताई जा रही है।
*इससे पहले भी गाजीपुर में हुए दर्दनाक हादसे*
महाकुंभ स्नान कर वापसी करने वाले या जाने वाले हादसों के खूब हो रहे है शिकार इससे पहले भी गाजीपुर में 28 जनवरी को महाकुंभ से स्नान कर वापस घर जा रहे डबल डेकर पिकअप में सवार 9 श्रद्धालुओं की कुसम्ही कला के पास दर्दनाक मौत हुई थी, जिसमें ट्रेलर ने ही पीछे से टक्कर मार दी थी सभी तीर्थयात्री गोरखपुर,बांसगांव के रहने वाले थे।
अभी कुछ दिन पहले नेपाल से 42 श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जा रही डबल डेकर बस ड्राइवर की लापरवाही के चलते हाइवे किनारे पलट गई थी जिसमें 1 श्रद्धालु की मौत हुई थी जबकि 18 यात्री घायल हो गए थे जिसमें 3 की हालत गंभीर थी।