गाजीपुर:सफाईकर्मी ने डीपीआरओ पर लगाया छेड़खानी और अश्लील हरकत करने का आरोप

कर्मचारी संगठन भी खड़ा हुआ महिला सफाईकर्मी के साथ

गाजीपुर:जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्या पर एक महिला सफाई कर्मी ने छेड़खानी और अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगाया है।महिला सफाई कर्मी कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई है।महिला सफाई कर्मी द्वारा लगाए गए इस गंभीर आरोप से जिले में हड़कंप मच गया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
करंडा ब्लॉक में तैनात महिला सफाई कर्मी ने मीडिया में दिए बयान में बताया उसकी ड्यूटी नवंबर 2022 में ही डीपीआरओ अंशुल मौर्या द्वारा मौखिक रूप से उनके आवास पर घरेलू कामों के लिए लगाई गई, जिसमें महिला सफाई कर्मी को डीपीआरओ के आवास की साफ -सफाई झाड़ू पोछा के साथ बच्चे की देखभाल करना होता था,महिला सफाई कर्मी का कहना है कि जब उनकी पत्नी (जो खुद जलनिगम में जेई के पद पर तैनात है)ड्यूटी चली जाती थीं तो वे पत्नी की नामौजूदगी में जब आवास पर दोपहर में खाना खाते आते तो उसके साथ अश्लील हरकत करते थे, जिससे महिला काफी अजीज आ चुकी थी,जिसका महिला सफाई कर्मी ने काफी विरोध भी किया था।
आवास पर रहने के लिए किया जाता था मजबूर
महिला काफी दिनों डीपीआरओ के इस हरकत से अजीज आ गई तो उसने अपने तैनाती स्थल ग्राम सभा में जाने का निर्णय लिया गया लेकिन वहां के ग्राम प्रधान के पुत्र द्वारा नाहक ही दबाव बनाया गया महिला सफाईकर्मी को तश्तखत के लिए रजिस्टर तक नहीं दिया जाता था जिससे हाजिरी रजिस्टर पर दस्तखत नहीं कर पाती थी,प्रधानपुत्र द्वारा बार बार कहा गया कि अगर तुम डीपीआरओ आवास नहीं जाओगी तो तुमको ऐसे ही परेशान किया जाएगा।
सीडीओ से भी मिली महिला सफाई कर्मी
महिला सफाई कर्मी कर्मचारी संगठन के नेताओं के साथ मंगलवार को सीडीओ संतोष कुमार वैश्य से भी मिली,सीडीओ ने शिकायती पत्र लेते हुए कहा मामला गंभीर है मामले में गंभीरता से जांच की जाएगी।
मामले में क्या कहा कर्मचारी नेता ने
पूरे मामले में कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा उसके पास महिला सफाई कर्मी आई थी, महिला सफाईकर्मी डीपीआरओ पर छेड़खानी और अश्लील हरकत किए जाने का गंभीर आरोप लगा रही है, अगर ऐसी बात है तो महिला के साथ पूरा कर्मचारी संगठन खड़ा होगा और दोषी डीपीआरओ अंशुल मौर्या के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेगा।
दुर्गेश श्रीवास्तव ने इस मामले को लेकर कार्यालय पर कर्मचारी संगठन के नेताओं की बैठक भी बुलाई जिसमें सबके सहमति से महिला के साथ हुए इस गंभीर मामले को लेकर आवाज उठाए जाने की सहमति भी बनी।दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से भी मिला जाएगा जिससे महिला कर्मचारी को न्याय मिला सके और दोषी डीपीआरओ पर कार्रवाई की जाए।
नहीं उठा फोन डीपीआरओ का
जब इस गंभीर प्रकरण में डीपीआरओ अंशुल मौर्या से बात करने की कोशिश की गई तो डीपीआरओ का फोन नहीं उठा।
