गाजीपुर:पुलिस को मिली बड़ी सफलता,तस्कर के पास से 1 करोड़ 20 लाख की हेरोईन बरामद

गाजीपुर :गहमर थाने की पुलिस और ए.एन.टी.एफ. की संयुक्त टीम द्वारा 410 ग्राम नाजायज हेरोईन (जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 20 लाख रूपये है)बरामद करने में सफलता मिली है।यह बरामदगी मुखबिर की सूचना पर 6 मार्च को हुई। प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ सुरेंद्र नाथ सिंह,गहमर थाने के प्रभारी अशेषनाथ सिंह,बारा चौकी प्रभारी विवेक पाठक के संयुक्त टीम द्वारा गहमर में मंगरखाई मोड़ के पास मुखबिर की सूचना पर तस्कर को हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त गजेंद्र कुमार पांडे उर्फ बादल पुत्र जनार्दन पांडे निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना मुफस्सिल जिला बक्सर,बिहार का रहने वाला है।गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया चौसा,बक्सर से धीरज पांडे नामक व्यक्ति से हेरोइन लेकर गाजीपुर के गहमर,दिलदारनगर,जमानिया क्षेत्र में ले जाकर छोटी,छोटी पुड़िया के रूप में बनाकर बेचता था।