त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न, हिंदुओं के साथ मुस्लिमों में भी वितरित हुआ त्रिवेणी संगम का पवित्र जल।

पीस कमेटी की बैठक में आला अधिकारियों की मौजूदगी में होली, रमजान और ईद जैसे त्यौहारों को गणमान्य लोगों की मौजूदगी में शांतिपूर्वक मनाने को लेकर हुई चर्चा

गाजीपुर:गाजीपुर पुलिस लाइन सभागार में पीस कमेटी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने की। इस बैठक में सर्व समाज के प्रमुख लोग जिसमें बड़ी संख्या में हिंदुओं के साथ दूर दराज से मुस्लिम समुदाय के प्रमुख लोगों के साथ पुलिस, प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में रमजान, होली और ईद जैसे त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाए जाने पर चर्चा हुई। एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने संगम का पवित्र जल आमजन तक पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की है, जो राज्य के सभी 75 जिलों में वितरित किया गया है। आज यह गाजीपुर में भी हिंदुओं के साथ मुस्लिम एवं अन्य समाज के लोगों में वितरित किया गया है और लोग उसे श्रद्धापूर्वक लेकर गए हैं, उन्होंने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुलकर त्यौहार मनाने की अपील भी की है।