क्राइमविदेश

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर खुले कैसिनो कर रहे है भारतीयों को बर्बाद,सुरक्षा एजेंसियां बनी है अनभिज्ञ

शराब,शबाब और जुए के खेल में नेपाल पहुंच भारतीय हो लुट तंत्र के शिकार,देखिए इनसाइड स्टोरी…

पड़ताल डेस्क, सुनील सिंह:इंडिया-नेपाल बोर्डर पर नेपाल के भैरहवा और बुटवल के बीच खुले कैसिनो भारतीयों को बर्बाद कर रहे है,इन कैसिनो में रोजाना भारतीय जुआ खेलने पहुंचते है उसके बाद वहां लुट कर वापस आते है यह सिलसिला बदस्तूर जारी जारी है।कई भारतीय तो अपनी जमा पूंजी हार कर आत्महत्या तक कर चुके है कई ऐसे आत्महत्या के मामले सामने आ चुके है।ऐसा नहीं है कि इन कैसिनो पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की नजर नहीं है वे सब कुछ जानते हुए भी अनभिज्ञ बने हुए है।इन कैसिनो में युवा वर्ग,धनाढ्य वर्ग के बड़े लोग भी कैसिनो पहुंच रहे है।सबसे दिलचस्प बात यह है कि इन कैसिनो में नेपाली लोगों का प्रवेश वर्जित है।24 घंटे खुले रहने वाले इन कैसिनो संचालकों द्वारा फ्री में शराब दी जाती है,साथ ही डांस बालाओं का भी इंतजाम रहता है।नेपाल के भैरहवा बुटवल के बीच दो दर्जन से अधिक कैसिनो खुले है जिनमें भारतीय जुआ खेलने रोजाना पहुंच रहे है।इसी तरह भैरहवा-बुटवल के बीच सुनसान एरिया में खुला टाइगर पैलेस जिसमें कैसिनो रवि के नाम से कैसिनो संचालित होता है जिसमें रोजाना हजारों की संख्या में यूपी सहित देश के अन्य राज्यों से भी लोग जुआ खेलने पहुंचते रहते है।कैसिनो रवि जो कि 24 घंटे खुला रहता है एक भी नेपाली लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाता है।अगर भारतीय है तो अपना आधार दिखाइए एक बार इंट्री फीस लगेगी उसके बाद जब भी जायेंगे इंट्री फ्री रहेगी बशर्ते आप को कैसिनो खेलना होगा।सबसे दिलचस्प बात यह है कि इन कैसिनो वालो की गाड़ियां आप बोर्डर पर रिसीव भी करती है और छोड़ती है।
तय धनराशि से ज्यादा धनराशि नहीं ले जा सकते है नेपाल में
इंडो नेपाल से 25000 रुपए से अधिक की धनराशि नेपाल में नहीं ले सकते है जबकि कैसिनो में जाने वाले भारतीय लाखों रुपए लेकर नेपाल जा रहे है,भारतीयों को रोकने वाले भी आंखों पर पट्टी बांधे हुए है।
आसानी से कैसिनो में मिल जाता है ब्याज
अगर आप खेलते समय हार जाते हो तो खबराने की जरूरत नहीं है कैसिनो के इर्द गिर्द ही रहने वाले भारतीय लोग उन्हें 10 से 20 प्रतिशत ब्याज की दर से पैसा देने के लिए तत्पर रहते है।ब्याज के धंधे में जुटे लोग भी रोज मोटी कमाई कर रहे है।
कमसिन डांस बालाओं से किया जाता है आकर्षित
इन कैसिनो में शराब,शबाब का भी खूब भरपूर लुफ्त उठा सकते है,भारतीय जुआरियों को लुभाने के लिए डांस बालाओं का सहारा लिया जाता है,ये कमसिन डांस बालाएं अपने डांस से जोड़ियों को मदमस्त कर देती है।फिर आप मस्ती में मदहोश होकर लुटते रहिए।
भारत-नेपाल बोर्डर पर ज्यादातर खुले है कैसिनो
नेपाल सोनौली बोर्डर,नेपाल रक्सौल बोर्डर सहित इंडो नेपाल के अन्य सीमा वर्ती क्षेत्रों में खूब चल रहे है कैसिनो l
भारतीय प्रशासन जान कर भी बना है अनभिज्ञ
यूपी सहित देश के अन्य राज्यों जिसमें दिल्ली,पंजाब,उत्तराखंड,हिमाचल जैसे राज्यों से लोग जुआ खेलने पहुंचते है जो लाखों लाखों रुपए लुटा कर आते है,ऐसा नहीं है कि इन लोगों पर भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों की नजर नहीं है लेकिन सब कुछ जानते हुए भी अनभिज्ञ बने रहते है,सूत्र बताते है कि कैसिनो संचालकों और इनकी मिलीभगत के चलते कोई रोक टोंक नहीं होती है।
क्या बोले सोनौली कोतवाल
इस विषय पर जब पड़ताल टीम ने सोनौली कोतवाल से बात की तो कोतवाल महोदय रोटी बेटी के रिश्ते को लेकर ज्ञान देने लगे,बताया आप कैसे चिन्हित करोगे कि कोई नेपाल कैसिनो खेलने जा रहा है,नेपाल से हमारा बेटी रोटी का रिश्ता है। रही बात 25000 हजार से ज्यादा धनराशि ले जाने की तो प्रतिबंधित तो है लेकिन लोग चोरी छिपे लोग ले जाते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button