राजनीति

गाजीपुर:सपा के मासिक बैठक में कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार,2027 में सपा सरकार बनाए जाने का लिया संकल्प

जंगीपुर:आज जंगीपुर विधानसभा की मासिक बैठक/P.D.A कार्यक्रम की समीक्षा बैठक समाजवादी पार्टी कार्यालय जंगीपुर में विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष एवं जंगीपुर प्रभारी मुन्नीलाल लाल राजभर उपस्थित रहे ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष मुन्नीलाल राजभर ने कहा कि आज देश और प्रदेश की हालात बिगड़ती जा रही हैं, हमारे पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक समाज के लोगों की हिस्सेदारी खतरे में हैं,
राजभर ने कहा कि आज की जो परिस्थिति हो गई हैं कि आगे हमारा आने वाली पीढ़ी का क्या होगा ?
हमें अपने हर छोटे बड़े नेता को सक्रिय करने का काम करना होगा,
अन्त मे राजभर ने कहा कि आने वाले समय में हमें बीजेपी को प्रदेश के सत्ता से बाहर करना होगा।
कार्यक्रम के अंत में विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने कहा कि हमारे नेता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आदेश एवं निर्देश पर P.D.A जन चौपाल को आगे अनवरत चलाने का निर्देश मिला है आगे भी उस विचार धारा को आगे बढ़ाने के लिए हमें हर समाज, हर जाति के लोगों को जोड़कर चलना होगा। अध्यक्ष ने कहा कि हर गांव हर समाज में आप जाने का काम करे, आप सारे शिकवे गिले भुलाकर अपने P.D.A समाज के लोगों को साथ जोड़ना होगा और आने वाले 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना होगा तभी पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासी और हर समाज को अपना अधिकार मिलेगा।
बैठक का संचालन विधानसभा महासचिव जितेन्द्र चौहान ने किया ,
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर, चंचल राजभर(पहलवान),रामाधार यादव,सचिन कुशवाहा, राधे राजभर, बृजेश सिंह,विजय यादव, ब्लॉक अध्यक्ष दारा यादव, कमलेश यादव, राधे सिंह यादव, राधेमुनि यादव, यशवन्त कुशवाहा, सुभाष यादव गुड्डू, गोपाल यादव,मु0 यूनुस खान, उमाशंकर यादव, मारकण्डे यादव, अजय प्रकाश यादव,सुनील यादव सोनू इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।
मासिक बैठक के अन्त में जंगीपुर विधानसभा के विधायक डॉ वीरेन्द्र यादव जी के नानी तिजिया देवी जी और जखनिया विधानसभा के अध्यक्ष अवधेश यादव के माताजी सुराती देवी के देहान्त के उपरान्त 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
अध्यक्ष ने अन्त में मासिक बैठक के समापन कि घोषणा किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button