गाजीपुर:महाहर धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हर हर महादेव के जयकारे से शिवमय हो गया मंदिर परिसर

गाजीपुर।महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जनपद के सभी शिवालयों पर दर्शन पूजन के लिए भक्तों की खूब भीड़ उमड़ रही है।बात मरदह क्षेत्र में स्थित महाहर धाम की करे तो यहां भोर से ही श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे है।हर हर महादेव,जय भोले शंकर के उदघोष से पूरा मंदिर परिसर शिवमय हो गया है।भगवान शंकर को भक्त बेल पत्र,धतूरा,फूल के साथ दुग्धाभिषेक,जलाभिषेक कर रहे है।मंदिर के गर्भगृह में दर्शन के लिए पहुंच रही श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लगी है।मंदिर पर पहुंचे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए मंदिर समिति ने वालेंटियर की तैनाती की है।जिलाधिकारी आर्यका अखौरी,पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा सुबह महा हर धाम पहुंच कर देश पूजन किया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मातहतों को दिशा निर्देश दिया।
सुरक्षाव्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी चुस्त दुरुस्त है, एसपीआरए के नेतृत्व में मंदिर परिसर में 6 निरीक्षक,29 उपनिरीक्षक,15 महिला कॉस्टेबल,10 पुरुष कॉन्स्टेबल,50 सिपाही,1 प्लाटून पीएसी,1 फायर ब्रिगेड,1 टीजी स्क्वायड,2 सीईओ,1 क्यूंआरटी टीम,19 सीसीटीवी और 1 ड्रोन कैमरे से निगाह रखी जा रही है।
मंदिर समिति के सचिव वीरेंद्र सिंह ने बताया शांतिपूर्वक दर्शन पूजन हो रहा है कही से कोई अप्रिय सूचना नहीं मिली है।सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन का सहयोग भी सराहनीय है।
